- गोरखपुर से ही रवाना होगी ट्रेन, आईआरसीटीसी ने पूरी की तैयारी

- 25 फरवरी को वापस लौटेंगे मुसाफिर

GORAKHPUR: साउथ इंडिया की हरी वादियों में लोगों को घुमाने के लिए बुधवार रात यानि गुरुवार को 12.10 पर भारत दर्शन स्पेशल गोरखपुर से रवाना होगी। आईआरसीटीसी ने साउथ इंडिया के दर्शन कराने के लिए स्पेशल टूर प्लान किया था, जिसे अवेल करने वाले गोरखपुर के करीब 600 लोगों को इस टूर पर जाने का मौका मिलेगा। सवा 12 हजार रुपए के खास पैकेज से कम दाम पर साउदर्न इंडिया के अहम स्पॉट्स का लोग दर्शन कर सकेंगे। इस टूर में पैसेंजर्स के लिए नाश्ते, भोजन के साथ ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। 13 फरवरी को रवाना होने वाला यह टूर 25 फरवरी को वापस लौटेगा।

ठहरने के लिए धर्मशालाएं

टूर पैकेज के तहत यात्रा में यात्रियों को नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन मिलेगा। स्थानीय यात्राएं बसों के जरिए पूरी कराई जाएंगी। ठहरने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों के पास गोरखपुर के साथ ही देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा भिंड, ग्वालियर और झांसी के ऑप्शन अवेलबल हैं।

इन स्पॉट्स पर घूमने का मौका

रामेश्वरम

मदुरई - मीनाक्षी मंदिर

त्रिवेंद्रम - पद्मनाभम् मंदिर, कोवलम

कन्याकुमारी

तिरुचुरापल्ली - रंगनाथ स्वामी मंदिर

रेनूगुंटा - तिरुपति बालाजी

मल्लिकार्जुन

Posted By: Inextlive