दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक नया तोहफा लेकर आने वाला है। जानकारी है कि अक्‍टूबर-नवंबर महीने तक भारती एयरटेल अपने एयरटेल ब्रांड का 4जी हैंडसेट पेश करने की योजना बना रहा है। इस हैंडसेट की कीमत महज 4000 रुपये होगी। इतनी कम कीमत में 4जी हैंडसेट के बाजार में आने की खबर से ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ऐसी है जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो भारती एयरटेल से जुड़ी ये खबर शत-प्रतिशत सही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि एयरटेल दो सिम वाला 4जी हैंडसेट लाने के लिए वेंडर्स से बातचीत भी कर चुका है। बताया गया है कि इस हैंडसेट की कीमत 4000 से शुरू होकर 12000 रुपये तक होगी। इन सबके अलावा सिर्फ एक बात पर बात टिकी हुई है कि यह सिर्फ एयरटेल ब्रांडेड होगा या को-ब्रांडेड होगा।
हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से चल रही बातचीत
बताया जा रहा है कि कंपनी इस बात को लेकर चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से आखिरी बातचीत कर रही है। इसके इतर कंपनी की ओर से ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी से भी बातचीत की गई थी। वो बात और है कि एयरटेल व फॉक्सकॉन ने इस बारे में तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। फिलहाल एयरटेल के इस कदम को रिलायंस जियो इन्फोकॉम सस्ते 4जी हैंटसेट लाने की योजना के तोड़ के रूप में देख रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने शेयरधारकों को सालाना आम बैठक में यह बात कही थी कि रिलायंस जियो के प्रयासों से देश में 4000 रुपये से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन लाए जाएंगे।
ऐसी है उम्मींद
गौरतलब है कि इसके साथ मुकेश अंबानी दूरसंचार क्षेत्र में दूसरी बार अपने कदम रख रहे हैं। साल 2003 में रिलायंस ने 500 रुपये की कीमत में जबरदस्त हैंडसेट बाजार में उतारे थे। अब भारती एयरटेल की ओर से इन हैंडसेट के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें दीपावली यानी अक्टूबर-नवंबर तक बाजार में उतारा जाएगा।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma