भीम ऐप से तो बहुत अच्‍छी तरह से वाकिफ होंगे आप। इस भीम ऐप को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वो ये कि इस ऐप को लॉन्‍च करने के दो महीने के भीतर ही इसे एक करोड़ 70 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। ये एक बेहतरीन वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है। दंग रह गए न आप भी ये सुनकर। वैसे इस बात का खुलासा खुद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने किया है।


ऐप ने बनाया ऐप रिकॉर्ड नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत बताते हैं कि इस ऐप के लॉन्च होने के सिर्फ दो ही महीने के अंदर ही इसको करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ये आकड़ा इस बात को साबित करता है कि ये ऐप सफल रहा है। ऐसे में डाउनलोड करने वालों की संख्या के साथ ऐप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। इस तरह से है मददगार


प्रधानमंत्री ने इस डिजिटल पेमेंट ऐप को 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया था। इसी के साथ ही आपको बता दें कि भीम ऐप अन्य मोबाइल वॉलेट सरीखे ऐप्स से बिल्कुल अलग है। अन्य ऐप से आप सिर्फ उन लोगों को पैसे भेज सकते हैं, जिनके पास आपका वाला ही ऐप हो। वहीं भीम ऐप की मदद से आप उन लोगों को भी पैसे भेज सकते हैं जिनके पास ये ऐप नहीं है। पढ़ें इसे भी : वोडाफोन ने महिला यूजर्स के लिए शुरू की ये खास सर्विस, अब बिना नंबर बताए करा सकेंगी रिचार्जपहुंचा मुफ्त ऐप्स के टॉप पर

जानकारों का कहना है कि भीमऐप को डिजिटल पेमेंट और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी के करीब दो महीने बाद लॉन्च किया गया था। इसके शुरुआत पर गौर करें तो ये ऐप तीन दिन में ही गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त ऐप्स के टॉप पर काबिज था। एक महीने के अंदर इसको एंड्रॉयड फोन पर 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के ही ऐसा करने के पीछे कारण था कि शुरू में ये सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर ही दी गई थी। पढ़ें इसे भी : Jio के ये 7 डाटा प्लान होंगे आपके लिए बेहद मददगारहो चुका है काफी लोकप्रिय इसके बाद फरवरी में इसको आईओएस यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया गया। वहीं बीते महीने आईटी मिनिस्टर रवि शंकर ने इस बात का खुलासा किया कि इस भीम ऐप को करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अब फिलहाल इन आकड़ों से ये साबित हो चुका है कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किया गया ये ऐप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय और सुविधाजनक बन गया है। पढ़ें इसे भी : लीक हुए Nokia 3310 की कीमत समेत ये जबरदस्त फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma