Ranchi : सिटी के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संडे को सीसीएल के दो मैचेज होने थे. लेकिन मौसम के मिजाज ने एक मैच पर पानी फेर दिया और सिटी के जोश को ठंडा कर दिया. वहीं दूसरे मैच में पिच सुखाने के बाद फिर जोश नजर आया तो भोजपुरी दबंग ने भी अपना जलवा दिखाया. इस टीम ने चेन्नई राइनो को 190 रनों का टारगेट दिया लेकिन जवाबी पारी खेलने उतरी चेन्नई राइनोज की टीम 140 रनों में ही ऑल आउट हो गई. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीसीएल में संडे को जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो मैच लगातार होने थे. लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होनेवाला मैच कैंसिल कर दिया गया. ये मैच बंगाल टाइगर और केरला स्ट्राइकर के बीच होना था. लेकिन बारिश के कारण पिच पर इतना पानी जमा हो गया था कि इसे कैंसिल करना पड़ा. वहीं दूसरा मैच शुरू होने तक स्टेडियम में सिर्फ पांच सौ दर्शक ही आ पाए थे.

लेट से शुरू हुआ दूसरा मैच

लीग का दूसरा मैच भोजपुरी दबंग और चेन्नई राइनोज के बीच खेला गया। लेकिन, बारिश खत्म होने का इंतजार करते-करते यह मैच भी काफी लेट से शुरू हो पाया। पिच सुखाने के बाद रात साढ़े सात बजे से यह मैच शुरू हुआ। उसके बाद धीरे-धीरे दर्शकों की संख्या बढऩे लगी और ग्राउंड में तीन से चार हजार दर्शक जुट गए।

नहीं चले कैप्टन मनोज

भोजपुरी दबंग के साथ हुए मैच में चेन्नई राइनोज ने पहले टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरे भोजपुरी दबंग के कैप्टन मनोज तिवारी चार रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गए। इसके बाद पीएल यादव ने शानदार 63 रनों की पारी खेली और रन आउट हुए।


Posted By: Inextlive