Bholaa Box Office Collection: रामनवमी पर चला फिल्म 'भोला' का जादू, जाने पहले दिन की कमाई
फिल्म 'भोला' के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और इतनी अच्छी ओपनिंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी...
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 30 मार्च को राम नवमी के दिन फिल्म 'भोला' ने थिएटर्स में रिलीज होते ही छप्पर फाड़ कमाई कर डाली। फिल्म को फैंस का अच्छा खासा प्यार मिला जिसके चलते अपने पहले ही दिन 'भोला' थिएटर्स में चल पड़ी। फिल्म देखने के बाद फैंस अजय और तब्बू की दमदार एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे है, वहीं फैंस ने इसे फुल ऑन पैसा वसूल फिल्म बताया है। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के साथ दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव जैसे तमाम बड़े एक्टर्स भी है। बता दें कि, फिल्म 'भोला' साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म कैथी का ही हिंदी रीमेक है जो 2019 में रिलीज हुई थी।