-सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नर और डीएम ने किया पूजन

-भूमि पूजन के बाद अधिकारियों ने किया मेला क्षेत्र का भ्रमण

-30 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

ALLAHABAD: अगले महीने से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार को कमिश्नर राजन शुक्ला और डीएम संजय कुमार ने भूमि पूजन के साथ गंगा की विधिवत अराधना की और उनसे मेला सकुशल सम्पन्न होने की मुराद मांगी। पूजन के बाद अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियां हर हाल में 30 दिसंबर तक पूरी कर लेने का निर्देश दिया है।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें

माघ मेले में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए भूमि पूजन और गंगा अराधना के बाद भ्रमण पर निकले डीएम ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जाएगा। भूमि पूजन में कमिश्नर राजन शुक्ला, डीएम संजय कुमार के अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारी और उनके मातहत मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिजली विभाग के साथ लोक निर्माण विभाग की तैयारियों को परखा और कहा कि सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाने चाहिए। इसके लिए उन्होंने 30 दिसंबर तक की समय सीमा तय कर दी। प्रोग्राम में प्रभारी मेला अधिकारी हरीओम शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर गंगा राम गुप्ता भी शामिल हुए।

Posted By: Inextlive