कांग्रेसियों ने भरी हुंकार, सरकार को घेरा, सुभाष चौराहे पर किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी आतंकियों के एनकाउण्टर को फर्जी बताते हुए भड़की विरोध की चिंगारी बुधवार को इलाहाबाद पहुंच गई। कांग्रेस नेताओं ने सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए एनकाउण्टर को न सिर्फ फर्जी बताया, बल्कि सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए न्यायिक जांच की मांग की। आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा कि इस कृत्य के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

थाली पीटकर जताया विरोध

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हसीब अहमद व श्रीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में सुभाष चौराहे पर पहुंचे कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार व मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। थाली पीट कर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने कहा कि मध्य प्रदेश कार्यशाला और गुजरात प्रयोगशाला के तर्ज पर विकसित हो रहा है। जहां एमपी सरकार द्वारा सीमी कार्यकर्ताओं को एनकाउण्टर के नाम पर मौत के घाट उतारा गया। जबकि जारी वीडियो फुटेज से ये साबित हो चुका है कि पूरा एनकाउण्टर फर्जी है। जिसमें सिमी के आठ कार्यकर्ताओं को जहां मौत के घाट उतारा गया। वहीं पुलिस का एक जवान शहीद हुआ। कांग्रेसियों ने प्रधान मंत्री से मांग की कि वह इस मामले में चुप्पी तोड़े। विरोध करने वालों में जीशान अहमद, भरत द्विवेदी, इस्तेयाक अहमद, विजय श्रीवास्तव, अरशद अली, नदीम अहमद, सरफराज खान, पं। हरीहर त्रिपाठी, अफसार आलम, सतीश, मो। इमरान, अबरार खान आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive