VARANASI: पालि एवं बौद्ध अध्ययन डिपार्टमेंट, बीएचयू में गुरुवार को जापान के नाकामुरा हाजिमे इंस्टीट्यूट ऑफ इस्टर्न थॉट एण्ड कल्चर के अध्यक्ष शीमीजुतानी, उपाध्यक्ष तानीगुजी एवं सनिन इंडिया एसोसिएशन के मेंबर्स सहित सहित क्8 लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां के टीचर्स के साथ जापानी एवं प्राचीन भारतीय बौद्ध धर्म के अन्तर्सम्बंधों सहित रिसर्च से जुड़ी जानकारी के आदान -प्रदान पर विचार किया गया। विमर्श में हेड प्रो। सिद्धार्थ सिंह, प्रो। एचबी श्रीवास्तव, प्रो। एचएस शुक्ला, प्रो। लालजी, प्रो। विमलेंद्र कुमार व प्रो। प्रीति कुमारी दुबे प्रेजेंट रहीं।

Posted By: Inextlive