- BHU ने 2015 सेशन के विभिन्न कोर्सेज के एडमिशन फॉ‌र्म्स अपने वेब पोर्टल पर किये अपलोड

VARANASI:

बीएचयू में एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बीएचयू ने अपने एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर फॉ‌र्म्स ऑनलाइन कर दिए हैं। ऑनलाइन फॉर्म 13 मार्च से आठ अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ। केपी उपाध्याय व जॉइंट रजिस्ट्रार (इंट्रेंस एग्जाम) डॉ। एमआर पाठक कहते हैं कि कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

प्रॉब्लम्स का होगा निदान

बीएचयू ने ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाली प्रॉब्लम्स के समाधान के लिए हेल्प डेस्क की फैसिलिटी भी अवेलेबल करायी है। इस फैसिलिटी का लाभ सिर्फ अंडर ग्रेजुएट कोर्स के ही कैंडिडेट्स ले सकेंगे। इसके अलावा बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंडिडेंट्स की सहायता के लिए हेल्प ईमेल एड्रेस help@bhuonline.in भी जारी किया है। इस पर कोई भी कैंडिडेट फॉर्म भरने में आने वाली परेशानी को बीएचयू तक पहुंचाकर उसका समाधान पा सकता है। इसके अलावा बीएचयू की ओर से हेल्पलाइन नंबर 07054123586, 09415134225 , 09307937096 भी जारी किये गये हैं। इन नंबर्स पर कॉन्टैक्ट कर कैंडिडेट्स अपनी प्रॉब्लम्स का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

------

बॉक्स

बीएचयू से बीएड हुआ कठिन

बीएचयू से बीएड की डिग्री लेना अब और कठिन हो गया है। जी हां, एनसीटीई की नई गाइडलाइन के अनुसार बीएचयू बीएड की सीटें घट कर लगभग आधी रह गयी हैं। बीएचयू के एजुकेशन फैकल्टी के अलावा आर्य महिला डिग्री कॉलेज, वसंता कॉलेज फॉर वुमेन व राजीव गांधी साउथ कैंपस में बीएड कोर्स का संचालन किया जाता है। पिछले सेशन तक यह कोर्स एक साल यानि दो सेमेस्टर्स का होता था। लेकिन इस साल से इस कोर्स को चार सेमेस्टर यानि कि दो साल कर दिया गया है। पिछले साल बीएड व बीए स्पेशल कोर्स में जहां लगभग 700 सीटें थी वहीं इस बार इसे घटाकर फ्00 कर दिया गया है। जिससे इस बार बीएचयू से बीएड करने में बड़ी मारामारी होने की संभावना है।

लेवल कोर्सेज की संख्या

अंडर ग्रेजुएट - क्ब्

पोस्ट ग्रेजुएट - 77

डिप्लोमा-सर्टिफिकेट - भ्8

Posted By: Inextlive