-अधिवक्ताओं ने दोहराया संकल्प, किसी हाल में नहीं होने देंगे स्थानांतरित, आज न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत

VARANASI

कचहरी स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर गुरुवार को वकीलों की हुई बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। बैठक में वकीलों ने कचहरी स्थानांतरण को किसी भी कीमत पर मंजूर न होने के अपने संकल्प को दोहराया। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की जोरदार वकालत की। वकीलों ने वर्तमान कचहरी के इर्द-गिर्द जमीन को अधिग्रहीत कर उसके विस्तारीकरण करने पर बल दिया और कहा कि इस दिशा में शासन को विचार करना चाहिए।

विरोध में निकाला जुलूस

कचहरी परिसर में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं का विचार जानने के बाद सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय ने विरोध स्वरूप शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की। इसके बाद अधिवक्ताओं ने विरोध को और प्रभावी बनाने के लिए कचहरी परिसर के अंदर और बाहर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इस क्रम में डीएम पोर्टिको पर पहुंचकर वकीलों ने वहां भी विरोध जताया। बताते चलें कि कि कचहरी स्थानांतरण मुद्दे पर बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों का विचार जानने के बाद दोनों बार सदस्यों की संयुक्त बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अधिकांश सदस्य स्थानांतरण के विरोध में दिखे। संचालन संजय सिंह दाढ़ी ने किया। बैठक व प्रदर्शन में बनारस बार अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री रजनीश मिश्र, बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, अशोक सिंह प्रिंस, अशोक राय, शिवानंद पांडे, योगेश्वर सिंह, अरुण दुबे, रामराजीव सिंह, नित्यान्द राय आदि रहे।

Posted By: Inextlive