-इंटरनेशनल मेडिकल एप रेटिंग संस्था ने की एसएसएचबीएचयू एप की रेटिंग, वीसी ने किया था लांच

VARANASI

स्वतंत्रता दिवस पर बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लांच किये गये एसएसएचबीएचयू एप को इंटरनेशनल मेडिकल एप रेटिंग संस्था 'ब्रेन एप' ने सेकेंड रैंक दिया है। इस बाबत हॉस्पिटल के एमएस प्रो। विजय नाथ मिश्रा ने बताया कि बे्रन एप एक इंटरनेशनल संस्था है जो दुनिया भर के मेडिकल एप को रैंक प्रदान करती है। इसी संस्था ने एसएस हॉस्पिटल के इस एप को सेकेंड रैंक दिया है। बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के अभियान को गति देने की दिशा में 15 अगस्त को बीएचयू के वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने इस एप को लांच किया। एप के लांच होते ही 865 लोगों ने इसे डाउनलोड किया जिसमें 63 लोग विदेशी हैं। 2500 लोगों ने इस एप का लाभ भी उठाया है। ब्रेन एप संस्था ने अपनी कसौटी पर बीएचयू के इस एप को कसा और सेकेंड रैंक दी है। बीएचयू के लिए यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

Posted By: Inextlive