वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 58.05 हुआ मतदान

-2014 के वाराणसी लोकसभा चुनाव के मुकाबले .16 प्रतिशत गिरा मतदान प्रतिशत

varanasi@inext.co.in

VARANASI

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस वोटिंग को लेकर उदासीन रहा. सुबह से लेकर शाम तक हुए मतदान में महज 58.05 परसेंट लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत में .16 परसेंट की गिरावट रही. वर्ष 2014 के कुल मतदान प्रतिशत 58.24 परसेंट था. निर्वाचन आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद बनारस के वोटर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान की शुरुआती गति तो अच्छी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही वोटर्स का उत्साह कम होता गया. जिसका नतीजा रहा कि मतदान केन्द्रों तक वोटर्स कम संख्या में पहुंचे. उम्मीद से कम वोटिंग परसेंट के लिए कई कारण रहे लेकिन उनमें गर्मी और रमजान का महीना प्रमुख रूप से सामने आया.

11 बजे तक 25 परसेंट मतदान

भगवान भास्कर के तेवर को भांपते हुए वोटर्स ने सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना उचित समझा. लोग मतदान केन्द्रों पर उमड़ पड़े. हर किसी की चाहत थी कि वह धूप तीखी होने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर ले. थोड़ी ही देर में लगभग सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गयी पर वोटर्स का यह उत्साह बहुत देर तक टिका नहीं रह सका. सूरज चढ़ने के साथ उनकी संख्या कम होने लगी. हालांकि मौसम का रुख एक दिन पहले की अपेक्षा नरम ही था. मतदान के शुरुआती दो घंटे यानी नौ बजे तक 11.1 परसेंट मतदान हो चुका था. वहीं इसके ठीक दो घंटे बाद 11.00 बजे तक यह आंकड़ा 25.22 परसेंट तक पहुंच गया. यानि की कुल मतदान 58.05 परसेंट के 40 प्रतिशत लोगों ने धूप बढ़ने के पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर ि1लया था.

प्रशासन चुस्त-दुरुस्त

चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था का परिणाम रहा कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई. हल्की-फुल्की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. कहीं ईवीएम मशीन में गड़बड़ी तो कहीं अलग-अलग पार्टी के समर्थकों में आपसी नोकझोंक के छोटे मोटे मामले सामने आए. पूरे दिन निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के लोग अपनी ड्यूटी निभाने में मुस्तैद रहे. पोलिंग सेंटर्स पर लगे पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान भी तैनात रहे. मतदाताओं को लेकर उनका रवैया बहुत ही सकारात्मक रहा.

बॉक्स

बूथ से दूर रहीं पर्दानशीं

रमजान के असर के चलते मुस्लिम महिला वोटर्स बूथों तक कम पहुंचीं. आमतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान को लेकर जैसा माहौल दिखता था वैसा नहीं दिखा. पर्दानशीं महिलाओं की कतार तकरीबन हर बूथ पर छोटी ही दिखी. पुरुष वोटर्स भी अपेक्षाकृत कम रहे.

वोटिंग का ग्राफ

समय वोट परसेंट

9.00 2,05,854 11.10

11.00 4,67,715 25.22

1.00 6,92,486 37.34

3.00 8,62,362 46.50

5.00 9,91,067 53.44

7.00 10,76,561 58.05

वाराणसी संसदीय क्षेत्र एक नजर

कुल वोटर्स

18,54,541

महिला- 829458

पुरुष- 1024965

अन्य - 118

कुल मतदान 10,76,561

विधानसभावार वोटर्स

रोहनियां- कुल वोटर 390884

महिला- 172773

पुरुष- 218089

अन्य - 22

उत्तरी- कुल वोटर 404014

महिला- 181575

पुरुष- 222399

अन्य - 40

दक्षिणी- कुल वोटर 296513

महिला- 131597

पुरुष- 164901

अन्य - 15

कैंटोनमेंट- कुल वोटर 431947

महिला- 192720

पुरुष- 239199

अन्य - 28

सेवापुरी- कुल वोटर 331183

महिला- 150793

पुरुष- 180377

अन्य - 13

Posted By: Vivek Srivastava