BHU के जर्नलिज्म डिपार्टमेंट के teachers और students ने चलाया सफाई अभियान

VARANASI

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण से प्रेरित होकर बीएचयू के जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से मंगलवार को एक सफाई अभियान चलाया गया। डिपार्टमेंट के टीचर्स व स्टूडेंट्स डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में बीएचयू के नरिया गेट पर जुटे और वहां सफाई की। डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र ने कहा कि सड़क पर ही कूड़ा पड़ा रहने से गंदगी व बीमारियां फैल रही हैं और आने-जाने में लोगों को दिक्कतें हो रही है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक दिन दो घंटे विभाग के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में सफाई कार्य किया जायेगा जिससे समाज में स्वच्छ वातावरण का निर्माण और पीएम का स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा हो सके। कार्यक्रम में डॉ बाला लखेन्द्र, स्वर्ण सुमन, विवेकानंद तिवारी, डॉ अरविन्द कुमार, दीपक यादव, पवन मिश्र, प्रिया सिंह, शालिनी कुशवाहा, आशीष कुमार, रोहित मिश्र, शुभांक शुक्ला, आशुतोष कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive