- BHU में वीसी हाउस पर स्टूडेंट्स ने किया प्रोटेस्ट

- व्यवस्था बिगाड़ रहे स्टूडेंट्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

VARANASI:

बीएचयू का माहौल ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कैंपस में आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर तल्खी बढ़ जा रही है। कभी स्टूडेंट्स के आपस में लड़ जाने के चलते कैंपस की शांति प्रभावित होती है तो कभी छेड़खानी और उसके विरोध में लड़कियां सड़क पर उतर आती हैं। ताजा मामला बुधवार का है। एक स्टूडेंट के निष्कासन के बाद कैंपस में स्टूडेंट्स ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रोटेस्ट करने वालों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी लेकिन वीसी हाउस के सामने छात्रों का जुटना ही बड़ी बात थी। स्टूडेंट्स निष्कासित किये गए स्टूडेंट के नाम का खुलासा किये जाने की मांग कर रहे थे। खास यह रहा कि इसी दौरान एलडी गेस्ट हाउस में सेंट्रल टेक्सटाइल मिनिस्टर संतोष गंगवार की बुद्धिजीवियों के साथ मीटिंग हो रही थी।

मुस्तैद था सुरक्षातंत्र

स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन जारी था। स्टूडेंट्स ने एलडी गेस्ट हाउस में भी घुसने की कोशिश की। लेकिन टाइट सिक्योरिटी के चलते वे अंदर नहीं जा सके। मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गये थे। इसी बीच पुलिस ने क्क् छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले चीफ प्रॉक्टर प्रो। सत्येंद्र सिंह के साथ पुलिस अधिकाऱी भी मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की लेकिन वे अपने मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने गिरफ्तार स्टूडेंट्स को गाड़ी में लादा और कैंट थाने में ले जाकर बंद कर दिया। बताते चलें कि इनमें से कुछ स्टूडेंट पहले से ही बीएचयू से निष्कासित हैं। गिरफ्तार होने वाले छात्रों में रिपुदमन, राकेश उपाध्याय, राहुल राज, अनीश सिंह, हर्षित सिंह, सुयज्ञ राय, रामप्रकाश यादव, अंबुज राय, सौरभ राय, आलोक राय व दिव्यांशु शामिल हैं। स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के विरोध में साथी स्टूडेंट्स भी सड़क पर उतर आये और उन्होंने विरोध स्वरूप विश्वनाथ मंदिर के पास पुतला दहन किया। सुरक्षा कर्मी पूरी तरह मुस्तैद होकर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे।

Posted By: Inextlive