-कैंडीडेट्स की कम संख्या के चलते शहर के बाहर कई एंट्रेस टेस्ट सेंटर्स को किया कैंसिल

-हैदराबाद और चेन्नई में बनाये लगभग सभी सेंटर पर कम मिले कैंडीडेट, सिर्फ दो दिन होगा एंट्रेस टेस्ट

VARANASI : बीएचयू में एडमिशन की जंग शुरू हो चुकी है। अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स का हुजूम बनारस में उमड़ रहा है। लेकिन इसी के साथ तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंडीडेट की कम संख्या के चलते एंट्रेस टेस्ट के लिए बनारस के बाहर बने कुछ सेंटर्स को कैंसिल भी किया है। बीएचयू को इन सेंटर्स पर कैंडीडेट्स नहीं मिले।

यूपी के के बाहर भी होते हैं टेस्ट

बीएचयू यूईटी और पीईटी के लिए बनारस और बाहर सेंटर्स बनाता है। यूपी में लखनऊ, गोरखपुर और मीरजापुर में टेस्ट का आयोजन होता है वहीं यूपी के बाहर दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई में सेंटर्स बनाये गये हैं। बीएचयू ने ख्म् अप्रैल से छह जून तक होने वाले विभिन्न कोर्सेज के एंट्रेंस टेस्ट के लिए बनाये गये चेन्नई और हैदराबाद के लगभग सभी सेंटर को कैंसिल कर दिया है। सिर्फ फ्0 को होने वाले टेस्ट के दोनों शिफ्ट और चार जून को फ‌र्स्ट शिफ्ट के लिए इन सेंटर्स पर एग्जाम होंगे।

किन डेट को कौन से सेंटर्स कैंसिल

-साउथ कैंपस मीरजापुर- ख्म्,ख्7, ख्8, ख्9, फ्क् मई व ख्,फ् जून (दोनो शिफ्ट) और म् जून (फ‌र्स्ट शिफ्ट)

-गोरखपुर- ख्म्,ख्7, ख्8, मई व ख्,फ् जून (दोनो शिफ्ट) और म् जून (फ‌र्स्ट शिफ्ट)

-दिल्ली- फ् जून (दोनो शिफ्ट)

-कोलकाता- ख्9 मई (दोनो शिफ्ट)

-लखनऊ- ख्,फ् जून (दोनो शिफ्ट)

Posted By: Inextlive