BHU ने पहले फेज में शास्त्री व बीपीएड कोर्स का रिजल्ट एडमिशन पोर्टल पर किया अपलोड

VARANASI: बीएचयू में नये सेशन में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट आने शुरू हो गये हैं। विभिन्न सब्जेक्ट्स के रिजल्ट बीएचयू के एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर जारी किए जा रहे हैं। इस क्रम में सबसे पहले शास्त्री (आनर्स) व बीपीएड कोर्स के हुए एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया है। इसके अलावा एंट्रेंस के बाद प्रैक्टिकल की डेट भी डिक्लेयर कर दी गई है। इनमें बीम्यूज (इंस्ट्रूमेंटल) सितार, बांसुरी, वायलिन व तबला, बीम्यूज (वोकल) बीपीए (डांस) कथक, भरतनाट्यम एवं बीएफए शामिल है। बीपीए व बीम्यूज के प्रैक्टिकल टेस्ट चार जुलाई व बीएफए का टेस्ट सात जुलाई को बीएचयू कैंपस में होगा। सभी शॉर्ट लिस्टेड कैंडीडेट्स अपना नया एडमिट कार्ड बीएचयू की वेबसाइट www.bhuonline.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

अब काउंसलिंग की तैयारी

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन अब काउंसलिंग के लिए कैंडीडेट्स को कॉल लेटर भेजने की तैयारी कर रहा है। सोर्सेज के अनुसार कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ऑफिस कंसर्निग सब्जेक्ट्स में सीटों के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट में मेरिट के आधार पर तीन गुने तक कैंडीडेट्स की लिस्ट संबंधित फैकल्टीज, डिपार्टमेंट्स को भेजने की तैयारी कर रहा है। यहां कट ऑफ लिस्ट के निर्धारण के बाद काउंसलिंग की डेट व प्लेस फाइनल किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए लेटर भी कैंडीडेट्स द्वारा उपलब्ध कराये गये ईमेल पर भेजा जाएगा। कैंडीडेट्स को रिजल्ट जारी किये जाने की सूचना उनके ईमेल व मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जा रही है। इसी तरह मेरिट में आने वाले कैंडीडेट्स को काउंसलिंग के बारे में भी पूरी डिटेल उनके ईमेल पर भेज दी जाएगी।

Posted By: Inextlive