delhi से आयी team ने BHU में किया दौरा, अमृत व टेलि मेडिसिन सुविधा की जल्द होगी शुरुआत

VARANASI

महिला कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के भाषण के बाद बीएचयू में टेली मेडिसीन एवं अमृत योजना को जल्दी लागू कराने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए दिल्ली से आई टीम ने सर सुंदरलाल अस्पताल का दौरा किया। अमृत योजना के तहत कैंसर, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों के पीडि़त मरीजों को दवाओं एवं अन्य उपकरणों में क्0 से 90 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

दरअसल वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी, आईएमएस डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला एवं एमएस डॉ। उपाध्याय के नेतृत्व में मरीजों के हित में कई योजनाएं शुरू की जा रही है। इसमें सबसे खास टेलीमेडिसीन व अमृत योजना मानी जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई अमृत योजना के लागू होने के बाद गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बहुत ज्यादा राहत मिलेगी। इस योजना को लागू कराने के पीछे सरकार की मंशा है कि मरीजों को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जाए। वहीं कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि कैंसर आदि की महंगी दवाओं के नाम पर चलने वाली दुकानदारी भी बंद हो जाएगी। उधर, टेली मेडिसीन सुविधा शुरू हो जाने के बाद मरीजों का ऑनलाइन इलाज भी शुरू हो जाएगा। आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला ने इस बाबत कहा कि दिल्ली से आयी टीम ने हॉस्पिटल का दौरा किया है। जल्द ही मरीजों को एसएस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा।

Posted By: Inextlive