BHU के NSS वालेंटियर्स ने चलाया जागरुकता अभियान,

गंगा किनारे के लोगों को बताये कैशलेस पेमेंट के तरीके

VARANASI

एनएसएस बीएचयू यूनिट के वालेंटियर्स ने सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा लांच किये गये भीम एप को प्रचारित करने का बीड़ा उठाया। वालेंटियर्स ने लोगों को कैशलेस पेमेंट के तरीकों से भी अवगत कराया। उत्साहित वालेंटियर्स ने गंगा किनारे मल्हाओं, चायवालों और छोटे दुकानदारों को भीम एप डाउनलोड कराया और बताया कि बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नम्बर का लिंक होना डिजिटल पेमेंट सिस्टम के लिए सबसे जरूरी है.भीम एप्प में सिर्फ पैसे भेजने वाले का मोबाइल नम्बर के साथ कितना रुपया भेजना है, टाइप करना पड़ता है और सबसे बड़ी बात इसमें इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। राजीव मिश्र ने बताया कि एटीएम से भी मोबाइल को बैंक अकाउंट लिंक से आसानी से लिंक किया जा सकता है और बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वालेंटियर्स ने 'कहे भीम की सेना, मोबाईल से पैसे लेना देना' डिजिधन धन अपनाओ, भ्रष्टाचार से मुक्ति पाओ जैसे नारे भी लगाये। कार्यक्रम में आंशिका राय, पी। सौम्य, शिवानी, दीक्षा साहू , कविता, रजनी यादव, पूजा, श्रृष्टि, अर्शया, दीक्षा, मनीषा, तुलिका, आकाश, सोनू आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive