- 26 से शुरू हो रहा है बीएचयू में एंट्रेंस टेस्ट, एडमिट कार्ड एडमिशन पोर्टल पर अपलोड

VARANASI: बीएचयू में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं। 26 अप्रैल से एंट्रेस टेस्ट की शुरुआत हो जायेगी। नेट के थ्रू ही कैंडीडेट्स का एडमिट कार्ड उन तक पहुंचाया जायेगा। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने एडमिशन पोर्टल पर www.bhuonline.in एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। एडमिट कार्ड अपलोड किये जाने की इंफारमेशन कैंडीडेट्स को एसएमएस के जरिये दी जा रही है।

टेस्ट के पहले लोड हो जायेगा एडमिट कार्ड

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने एंट्रेस एग्जाम डेट के दो तकरीबन दो हफ्ते पहले अपने एडमिशन पोर्टल पर एडमिट कार्ड अपलोड किये जाने की व्यवस्था की है। ख्म् अप्रैल व उसके आस पास के डेट्स पर होने वाले एंट्रेंस के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिये गये हैं। कैंडिडेट्स एडमिशन पोर्टल पर एडमिट कार्ड अपलोड होने के बाद कैंडिडेट्स निर्धारित प्रॉसेस पूरा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हो दिक्कत तो यहां करें संपर्क

अगर किसी कैंडिडेट का एडमिट कार्ड अपलोड नहीं हो पाता है तो वह उसके लिए कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ऑफिस के फोन नंबर 08भ्7ब्भ्87म्म्8 पर सपंर्क कर सकता है।

मेन एंट्रेंस टेस्ट की डेट्स

बीएससी एजी : ख्म् अप्रैल ख्0क्ब्

बीएएसी मैथ : ख्7 अप्रैल ख्0क्ब्

बीए सोशल साइंस : ब् मई ख्0क्ब्

बीएससी बायो : क्0 मई ख्0क्ब्

बीए आ‌र्ट्स : क्0 मई ख्0क्ब्

बीकॉम : क्9 मई ख्0क्ब्

एलएलबी : क्7 मई ख्0क्ब्

Posted By: Inextlive