बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का आज 31वां बर्थडे है। इस खास मौके पर भूमि ने पूरी दुनिया के लिए एक विश मांगी है। भूमि चाहती हैं कि कोरोना की वैक्सीन बन जाए। ताकि इस महामारी से आसानी से निपटा जा सके।

मुंबई (आईएएनएस)। शनिवार को अपने 31 वें जन्मदिन पर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि वह कोरोना वायरस की वैक्सीन चाहती हैं। भूमि ने कहा, 'इस साल अपने जन्मदिन पर वह एक विश मांगती हैं कि जो लोग कोरोना महामारी से प्रभावित हुए हैं। या जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। उन्हें कुछ खुशी और शांति मिले। यह तभी होगा जब कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी।' वैसे बता दें भूमि का इस साल बर्थडे सेलिब्रेशन का कोई प्रोग्राम नहीं है। मौजूदा हालत को देखते हुए एक्ट्रेस घर पर ही रहेंगी।

इस बार बर्थडे पर नहीं होगा जश्न
अपने जन्मदिन की योजनाओं के बारे में बताते हुए, भूमी कहती है, 'इस बार कुछ अलग होगा क्योंकि मैं किसी से नहीं मिलूंगी और घर पर अपने परिवार के साथ रहूंगी। यह बहुत ही सरल और बुनियादी होगा। बर्थडे सेलीब्रेशन की कोई विशेष योजना नहीं है।' एक्ट्रेस ने कहा कि इस साल उनका जश्न "बहुत अलग "होगा। भूमि कहती हैं, 'वास्तव में, मैं जन्मदिन बहुत अच्छे से सेलीब्रेट करती हूं। बहुत सारे फ्रेंड्स और अपने बहुत प्रियजनों को शामिल करती हूं। मुझे बहुत कुछ मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल मैं सिर्फ अपनी मां और मेरी बहन के साथ ही इसे सेलीब्रेट करूंगी।'

लाॅकडाउन से प्रभावित हुई जिदंगी
लॉकडाउन ने एक्ट्रेस की जिंदगी को कैसे प्रभावित किया है? इस पर भूमि ने जवाब दिया, "मैं बहुत व्यस्त इंसान हूं। मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है, लेकिन मुझे काम करना भी पसंद है, इसलिए मुझे सेट्स पर रहना पसंद है। मुझे अपने काम की याद आ रही है। जैसा कि हम सभी देख सकते हैं कि दुनिया धीरे-धीरे वायरस के साथ सह-अस्तित्व बनाने की कोशिश कर रही है।' भूमि ने लॉकडाउन के दौरान खुद को व्यस्त रखने के लिए कई रचनात्मक तरीके खोजे। उन्होंने "खाना पकाने और घर के काम" किए साथ ही किताबें पढ़ी और कुछ फिल्में देखीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari