एक जमीन खरीद फरोख्त के मामले में इन दिनों श्रीलंका में क्रिकेट सीरीज खेलने गए क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता को जान से मारने की धमकी दी गयी है। इससे पहले भी मेरठ निवासी भुवी को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता को फोन पर धमकी दी गई है। मामला जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा बताया जा रहा है। क्रिकेटर के पिता ने डीआइजी और एसएसपी मेरठ से शिकायत की है और इंचौली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। साथियों और फैंस के बीच भुवी के नाम से प्रसिद्ध  भुवनेश्वर कुमार इस समय श्रीलंका दौरे पर गए हैं।

भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह व मां इंद्रेश देवी मेरठ के गंगानगर के जीपी-ब्लॉक में रहते हैं। भुवनेश्वर के परिवार ने पिछले दिनों बुलंदशहर में जमीन का एक सौदा किया था, जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी गई वह बुलंदशहर में हुए नरसंहार कांड का मुख्य आरोपी रणवीर सिंह है। वह इन दिनों जेल में बंद है। जमीन का सौदा 82 लाख में हुआ था जिसमें से 68 लाख जमीन मालिक के खाते में इंटरनेट बैंकिंग से बाकी नकद दी गई थी। इसी जमीन की खरीद को रोकने के लिए रणवीर ने किरणपाल सिंह को शनिवार शाम को धमकी दी। दो बार धमकी भरी कॉल आने के बाद उन्होंने ने डीआइजी मेरठ रमित शर्मा से संपर्क किया। शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Molly Seth