टीम इंडिया के भविष्‍य इस समय सातवें आसमान पर पहुंचते दिखा रहे हैं. धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया विदेशी सरजमीं पर न सिर्फ विश्‍व विजेता की तरह खेल रही है बल्कि इंडियन प्‍लेयर कई रिकार्ड भी बना रहे हैं.


दुनिया के पहले बैट्समैनमहेंद्र सिंह धोनी और भारतीय चयनकर्ताओं को भी उम्मीद नहीं थी कि भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में बॉल के साथ-साथ बैट से भी कमाल करेंगे. इंग्लैंड की सरजमीं पर बॉल और बैट से किये गये उनके शानदार परफार्मेंस के बाद क्रिकेट पंडित भी अब उन्हें ऑलराउंडर की कैटेगरी में रखने लगे हैं. इंडियन टीम के निचले क्रम के बैट्समैन भुवी किसी टेस्ट सीरीज में 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुये 3 हॉफसेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गये हैं. गौरतलब है कि भुवी ने नॉटिंघम में खेले गये पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में हॉफसेंचुरी (58, 63) और फिर लॉडर्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में (52) रन बनाये हैं.200 रन बनाने वाले 5वें बैट्समैन
भुवनेश्वर कुमार 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुये किसी टेस्ट सीरीज में 200 या इससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बैट्समैन हैं. उन्होंने अब तक दो टेस्ट मैचों में 209 रन बनाये हैं. भुवी से पहले स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान, आसिफ इकबाल और डेनियल विटोरी यह कारनामा कर चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार लगातार दो मैचों में हॉफसेंचुरी जड़ने और पारी में 5 या अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गये हैं. इससे पहले यह उपलब्धि रिचर्ड हैडली और इयान बाथम हासिल कर चुके हैं.   

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari