कल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के 42 साल पूरे हो गए. इस मौके पर अमिताभ को अपनी शादी का दिन और उसका माहौल बेहद याद आया जिसे उन्होंने सबसे शेयर भी किया.

सबसे पहले तो अपनी शादी की बयालिसवीं सालगिरह पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने हर फैन को धन्यावाद दिया जिसने उनके जीवन के हर मोड़ पर उनको शुभकामनायें दी हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा की वो अपने सारे फैन्स का धन्यवाद इस खास मौके पर इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि वे अपने फैंस को भी अपनी एक्सटेंडेट फेमिली मानते हैं. उन्होंने कहा कि ट्वीटर मैसेज से उन्होंने दो मकसद पूरे किए एक फैस को थैंक्स कहने का और दूसरा देश के बाहर गयी पत्नी जया बच्चन को ये बताने का कि इस वक्त़ उनके यहां न होने के बावजूद वे उन्हें भूले नहीं है.

T 1885 - To them that give me their wishes for the Anniversary, my sincere gratitude and love .. 42 years of marriage pic.twitter.com/hQ0lwoj0fO

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2015


याद किया शादी वाले दिन का हर पल
अपने ब्लॉग पर अपनी और जया की शादी वाले दिन के हर पल को दोहराते हुए अमिताभ ने एक एक बात याद की. उन्होने लिखा कि उस दिन सब इतना जल्दी जल्दी हो रहा था कि वे कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे. हल्की बूंदाबांदी के बीच उनके पड़ोसियों ने इसे शुभ शगुन बताते हुए बरात लेकर रवाना किया जहां से जया के नजदीकी रिश्तेदार के घर तक कार चलाने की जिद्द करते हुए उनके ड्राइवर नागेश ने छोटे भाई अजिताभ को ड्राइविंग नहीं करने दी और फिर वे अपने माता पिता के अलावा अपने पहले डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास और जया के पहले डायरेक्टर हृषिकेश मुखर्जी के साथ शादी करने पहुंचे. इस शादी में केवल परिवार और इंडस्ट्री के बेहद खास और करीबी लोग शामिल हुए. उन्हें शादी होने अहसास तब हुआ जब जया बहू के रूप में उनके घर में दाखिल हुईं. इसके तुरंत बाद वे दोनों हनीमून के लिए लंदन रवाना हो गए, जो उनकी पहली यूके यात्रा थी. इस मौके पर अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने पेरेंटस की यंग एज की एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करके बधाई दी.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth