अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन में इंसानों की तुलना पिंजरे में बंद जानवरों के साथ की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद घरों से निकलने में भी एक बार सोचना पड़ेगा।

मुंबई (आईएएनएस) बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन में इंसानों की तुलना पिंजरे में बंद जानवरों के साथ की है। एक ब्लॉग पोस्ट में मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद हमें अपने घरों से निकलने में भी एक बार सोचना पड़ेगा। बिग बी ने लिखा, 'घर से काम करने की प्रक्रिया हर दिन फल देती है। और जब वह दिन आएगा कि सभी को घर से निकलने की अनुमति मिल जाएगी, तब लोग बहार निकलने से पहले यह जरूर सोचेंगे कि जाएं या नहीं। एक जानवर को सालों तक पिंजरे में रखें और फिर अचानक एक दिन दरवाजे खोल दें, इसके बाद उसकी प्रतिक्रिया देखने लायक होगी। ऐसे में वह हैरानी से दरवाजे की ओर देखेगा और बाहर निकलने में एक बार संकोच करेगा।'

T 3405 - .... अच्छा , एक और बात तय है , इन दिनों ... जब फ़ोन आए , तो ये भी नहीं कहा जा सकता की ' साहेब घर में नहीं है ' !!!😜 pic.twitter.com/NisaBoIO6p

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2020अमिताभ ने शेयर किया मजाकिया ट्वीट

बिग बी ने आगे कहा, 'हम एक ही सिंड्रोम में हैं .. हम सभी .. अधिकांश दीक्षा शुरू हो चुकी है .. जैसे कि वायर इट, पेपर वर्क को कट करें, इसे ड्राफ्ट करें और मेल करें, इसे ConCall करें ना .. हां हां वह घर पर ही होगा, बाहर बिलकुल ना निकलें.... आदि।' अपने ब्लॉग में ही नहीं, अभिनेता ने ट्विटर पर भी इस वक्त की स्थिति के बारे में कुछ मजाकिया चीज शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'अच्छा एक और बात तय है, जब फोन आए, तो ये भी नहीं कहा जा सकता कि साहेब घर पर नहीं है।'

Posted By: Mukul Kumar