- वेबसाइट में नौकरी के नाम पर मांगे गए 5 लाख रुपए

- ओएनजीसी की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

DEHRADUN

बड़ी कंपनियों में काम करने की चाह रखने वाले युवाओं से पैसों के एवज में नौकरी दिलाने का मामला सिटी के कैंट कोतवाली इलाके में सामने आया है। इस बार जालसाजों ने ओएनजीसी कंपनी की हूबहू वेबसाइट बना डाली है। वेबसाइट में वैकेंसी दिखाते हुए हर एक वैकेंसी के बदले पांच लाख की मांग की गई है। मामले में ओएनजीसी के एचआर चीफ मैनेजर ने कैंट कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावाया है।

पांच लाख की डिमांड

मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब कुछ एप्लीकेंट्स ने ओएनजीसी में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहा तो ओएनजीसी की साइट के बदले एक दम हूबहू साइट में वैकेंसी के लिए करीब पांच लाख रुपए की डिमांड की गई है। इससे कुछ एप्लीकेंट्स को शक हुआ तो उनके द्वारा ओएनजीसी के एचआर में फोन कर सूचना दी गई। इस मामले में ओएनजीसी के एचआर आईसी कारपोरेट रिकू्रटमेंट के चीफ मैनेजर ने कैंट कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर मिलते ही अज्ञात के खिलाफ जालसाजी और म्म् और म्म् बी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में हर एक पहलू पर जांच की जा रही है। फिलहाल कोई पैसों के लेन देन की बात सामने नहीं आई है। करीब म् महीने पहले एसटीएफ ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मामले में गिरोह के क्0 सदस्यों को ब् लैपटॉप, क्फ् मोबाइल और क्क् फर्जी सिमकार्ड भी बरामद किए थे।

Posted By: Inextlive