बीजेपी दिल्ली के प्रमुख व सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि 'बिग बॉस' पूरी तरह से ओरिजिनल शो है और इसमें पहले से कुछ तय नहीं होता है। तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान डॉली बिंद्रा से शो में हुई लड़ाई के बारे में भी बताया।

कानपुर। 'कलर्स' पर आने वाले पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस' के बारे में हमेशा लोग अफवाहें उड़ाते हैं यह शो स्क्रिप्टेड हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, आज इसका पता चल गया है। दरअसल, इस शो के पूर्व कंटेस्टेंट और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने इसको लेकर एक अहम खुलासा किया है। स्कूप्वूप को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि बिग बॉस पूरी तरह से ओरिजिलन शो है और इसमें कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता है। इसके अलावा मनोज तिवारी ने शो में डॉली बिंद्रा से हुई लड़ाई पर भी खुलकर बात की और अपना पक्ष रखा।

दो अंडे के लिए हुई थी लड़ाई

इंटरव्यू के दौरान मनोज से पूछा गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं है। उसमें कुछ नियम होते हैं। जैसे कि आपको अलार्म बजने के बाद ही उठना है। यह किस समय पर बज जाए, इसका पता नहीं चल पाता है। शो में यह कभी तय नहीं होता कि आपको यह डायलॉग बोलना है।' इसके बाद जब मनोज तिवारी से डॉली बिंद्रा से दो अंडे के लिए लड़ाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'आप बिग बॉस के बारे में बात कर रहे हैं। अपने हक के लिए लड़ना चाहिए। हम नाश्ता करना चाहते हैं और नाश्ता नहीं करने दोगे क्या।' हालांकि, तिवारी ने आगे यह भी बताया कि डॉली ब्रिंदा से अब उनकी दोस्ती है।

2010 में बने बिग बॉस के कंटेस्टेंट

गौरतलब है कि मनोज तिवारी बिग बॉस के सीजन 4 में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे। 2010 में हुए इस शो में मनोज के साथ डॉली ब्रिंदा और ग्रेट खली भी घर में रहते थे। इस सीजन में मनोज तिवारी लंबे समय तक घर में रहे थे। वह 62 दिन तक घर में रहे थे। हालांकि, वह शो जीत नहीं पाए। बिग बॉस-4 की विनर श्वेता तिवारी थीं।

Posted By: Mukul Kumar