रियल्टी शो बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर भी बाजी मारी है। इस शो में हिस्सा लेने आए सभी प्रतिभागियों में से सिद्धार्थ को लेकर ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने जब बिग बॉस 13 में इंट्री ली, तो किसी ने नहीं सोचा था वो इतने पॉपुलर हो जाएंगे। सिद्धार्थ ने न सिर्फ बिग बॉस का खिताब जीता बल्कि ट्विटर पर भी सारे कंटेस्टेंट को पछाड़ दिया। बिग बॉस के 13वें सीजन में सिद्धार्थ को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए। यानी कि शो में तो सिद्धार्थ ने असीम को पछाड़ा ही सोशल मीडिया पर भी वह सबसे चहेते कंटेस्टेंट बने। ट्विटर इंडिया के मुताबिक, "बिग बॉस 13" डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी हिट रहा। 2018 में 41 मिलियन ट्वीट की तुलना में, इस साल 1 जनवरी, 2020 और शो के फिनाले (15 फरवरी) के बीच 105 मिलियन से अधिक ट्वीट रिकॉर्ड किए गए। वास्तव में, इन नंबरों के साथ, बिग बॉस का यह सीजन ट्विटर पर रियलिटी शो के सबसे अधिक चर्चा वाला सीजन बन गया।

ट्विटर पर क्या-क्या बातें हुईं

बिग बॉस 13 को लेकर ट्विटर पर जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वो सिद्धार्थ शुक्ला थे। वहीं दूसरे नंबर पर असीम रियाज थे। आपको बता दें असीम इस शो के पहले रनर अप भी है। वहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई, जिन्होंने सीजन की टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी, इस सूची में तीसरे स्थान पर रहीं, इसके बाद हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की जोड़ी है। रिपोर्ट की मानें तो दर्शकों ने ये ट्वीट कभी-कभी घर की घटनाओं के बारे में अपनी नाराजगी साझा करते हुए किए तो कभी अपने पसंदीदा घरवाले का समर्थन करने के लिए आगे आए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari