बिग बास 14 में हिस्सा ले रही कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन ने बाॅलीवुड में नेपोटिज्म की बातों को सिरे से खारिज कर दिया। भसीन का कहना है कि बाॅलीवुड में आउट साइडर्स से कोई भेदभाव नहीं होता है।


मुंबई (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री जैस्मीन भसीन, जो वर्तमान में रियलिटी शो बिग बॉस के 14 वें सीजन में हिस्सा ले रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगा कि हिंदी फिल्म उद्योग उनके लिए अनुचित है। भसीन ने कहा, "मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि बॉलीवुड में पक्षपात होता है। क्योंकि मुझे अच्छे ऑडिशन और प्रोजेक्ट्स के लिए कॉल्स आईं और मुझे काम भी मिल गया। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां सबसे अच्छा जो किसी भूमिका के लिए अनुकूल होता है वह चुना जाता है। हर किसी को अवसर मिलते हैं।'

हिना खान की अलग थी राय
जैस्मीन की ये बातें बिग बाॅस कंटेस्टेंट हिना खान से बिल्कुल अलग है। टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कहा था, 'नेपोटिज्म हर जगह मौजूद है और यह हमारी इंडस्ट्री में भी मौजूद है। यदि आप एक स्टार हैं और आप अपने बच्चे को लॉन्च करना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल ठीक है। लेकिन, जब आप बाहरी लोगों को समान मौका नहीं देते हैं, तो यह उचित नहीं है।' हिना ने कहा था कि अभिनेता बॉलीवुड में शायद ही इसे बड़ा बनाते हैं, क्योंकि हमें उचित मौका नहीं मिलता है। कम से कम, हमें खुद को साबित करने का मौका दें।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari