बिग बाॅस 14 के सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में अपने बचपन की यादें ताजा की। सिद्धार्थ ने बताया कि वह लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए पापा के पर्स से पैसे चुराते थे। आइए पढ़िए पूरा किस्सा।

मुंबई (मिडडे)। बिग बाॅस का 14वां सीजन इस बार कुछ अलग है। इस सीजन कंटेस्टेंट को सिखाने के लिए घर के अंदर सीनियर्स भी मौजूद है। पिछले सीजन के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला भी इस बार घर के अंदर है। यहां वह अपने अनुभव नए कंटेस्टेंट के साथ शेयर कर रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ ने बचपन का एक पुराना किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए पापा के पर्स से पैसे चुराते थे।

ऐसे पैसे चुराते थे सिद्धार्थ शुक्ला
हिना खान, राहुल वैद्य, गौहर खान, और अन्य प्रतियोगियों के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ने इस बात का खुलासा किया। अपने शुरुआती कॉलेज के दिनों के बारे में याद करते हुए, शुक्ला ने याद किया कि किस तरह उन्हें लड़कियों को इंप्रेस करने में संघर्ष करना पड़ा। सिद्धार्थ ने प्रतियोगियों के साथ एक दिलचस्प कहानी शेयर की कि कैसे वह अपने पिताजी के पर्स से कुछ पैसे चोरी करने में कामयाब रहे। सिद्धार्थ कहते हैं, 'पापा का पर्स हमेशा पैसों से भरा रहता था और वो अपने पैसे सिस्टम से रखते थे। पहले 500 के नोट, फिर 100, फिर 50 और साइड पे ऐसे 100 के नोट डाले हुए। तो मैंने सोचा यार, इतने पैसे हैं अगर कुछ चुरा लूं तो क्या घंटा समझ आएगा कि पैसे कहां गए। मैंने सोचा ये वाले साइड पे पापा भर के रखते हैं, मुझे नहीं लगा गिन के रखा होगा। दो-तीन बार मैंने पैसे चुराए। आखिर में पापा को पता चल गया।'

चालाकी से खुद को बचाया
पकड़े जाने के बाद सिद्धार्थ ने बड़ी चालाकी से खुद को बचाया। टीवी एक्टर ने कहा, 'एक दिन पापा ऑफिस से आए और बोले कि मेरे पैसे कहीं गुम हो जाते हैं। तब उनको मम्मी ने सलाह दी कि, एक काम करो पैसे कम हुए हैं तो आप एक पर्ची में लिखकर रख दो कि कितने कम हुए हैं। अब अगर कम होता है तो देखते हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari