बिग बाॅस 15 की शुरुआत आज से हो रही है। इस बार बिग बाॅस के घर की थीम जंगल रखी गई है। घर के अंदर पहुंचते ही कंटेंस्टेंट को जंगल जैसा अहसास होगा। इस घर को ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। आइए देखिए बिग बाॅस के घर के अंदर की तस्वीरें।

मुंबई (आईएएनएस)। बिग बाॅस के 15वें सीजन की शुुरुआत शनिवार से हो रही है। हर बार की तरह सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे। हालांकि इस बार बिग बाॅस ओटीटी की शुरुआत की गई थी जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। शनिवार को खुलने वाले 'बिग बॉस 15' के घर में इसकी टैगलाइन 'संकट इन जंगल, फैलेगा दंगल पे दंगल' के साथ एक जंगल थीम होगी। इसे आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर वनिता ओमंग कुमार ने बनाया है।

जंगह जैसा माहौल मिलेगा
बिग बाॅस का नया घर हरे-भरे पेड़ों, खूबसूरत दीवार के पर्दे, एक पेड़ से लटके झूले और एक 'खुफिया दरवाजा' (गुप्त दरवाजा) से बना है। गुलाबी कमल से सुशोभित एक तालाब और एक पेड़ भी है। बगीचे की शैली जैसा नजारा अंदर देखने को मिलेगा। वहीं दीवारों पर जानवरों के चेहरे ेक आकार की डिजाइन बनाई गई है। घर का वह हिस्सा जिसमें जंगल की थीम नहीं है, वह भी देखने में आकर्षक है, इसका केंद्रबिंदु लिविंग रूम के बीच में बनी एक विशाल राजहंस संरचना है।

View this post on Instagram A post shared by Omung Kumar B (@omungkumar)

देखने को मिलेगी क्रिएटिविटी
एक संयुक्त बयान में, घर के डिजाइनरों ने कहा: "डिजाइनिंग 'बिग बॉस' का घर हर साल रचनात्मक रूप से चुनौतियों के अपने सेट के साथ आता है। यह एक ऐसी जगह है जहां प्रतियोगी महीनों तक कड़ी निगरानी में रहते हैं, इसलिए इसमें विलासिता और कठिनाइयों का संयोजन होना चाहिए। लेकिन इस सीजन में हमने बहुत कुछ नया किया है क्योंकि घर को जंगल जैसा होना था और हमें उसे घर के हर कोने में जीवंत करना था।"

View this post on Instagram A post shared by Omung Kumar B (@omungkumar)

आज रात से हो रहा शुरु
घर के बारे में और बताते हुए, ओमंग ने कहा: "आप पाएंगे कि उद्यान क्षेत्र जंगल में बदल गया है। बहुत सारे साग, फूल, हैंगिंग और छाल; आप घर के अंदर जंगल और जानवरों के प्रतिबिंब भी देखेंगे। चमकीले फूलों के प्रिंट, जानवरों की संरचना और विशाल पंख घर की शोभा बढ़ाएंगे।जंगल थीम को दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है और मुझे उम्मीद है कि प्रतियोगियों और दर्शकों को यह पसंद आएगा।' बता दें बिग बॉस 15' सबसे पहले शनिवार को रात 9.30 बजे प्रसारित होगा। और फिर सप्ताह के दिनों में रात 10.30 बजे से कलर्स पर आएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari