एशिया कप फाइनल को लेकर बांग्लादेश में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. बांग्लादेश की टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुँची है जहाँ उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.

बांग्लादेश ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हरा कर भारत के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में इस मैच को अब तक का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित मैच माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 25 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे बांग्लादेश में जश्न का माहौल था और देर रात तक आतिशबाजियाँ होती रही। लीग मैच में श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश ने विश्व चैम्पियन भारत को भी मात दी थी।

बांग्लादेश ने कभी भी कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं जीती है। अगर श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हरा देती है, तो ये उनके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

उत्साह

एक व्यवसायी अदीब सईद आदेल ने कहा, "अब हम दुनिया की शीर्ष टीमों को चुनौती दे रहे हैं। अब हमें क्रिकेट की दुनिया में अंडर डॉग कहना उचित नहीं."

एशिया कप के फाइनल में पहुँचने के साथ ही बांग्लादेशी झंडों की बिक्री बढ़ गई है। राजधानी ढाका के कई घरों पर राष्ट्रीय झंडे लगे हुए हैं। स्टेडियम से नजदीकी इलाकों में हर जगह ये झंडे लहरा रहे हैं। टेलीविजन चैनल्स टीम की उपलब्धि और संभावित जीत पर टॉक शो दिखा रहे हैं।

क्रिकेट प्रेमी रुबाइयत सिद्दीकी ने कहा, "मैं इस बात से काफी खुश हूँ कि बांग्लादेश ने दो टेस्ट खेलने वाले देशों को हराया है। ये हमारे लिए बड़ी चीज है। हम उत्सुकता से फाइनल का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार हम एशिया कप जीतेंगे."

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर रबीद इमाम का कहना है कि अगर उनकी टीम जीतती है तो देश में क्रिकेट की छवि हमेशा के लिए बदल जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगी और टीम का उत्साह बढाएँगी।

Posted By: Inextlive