बिहार के मुंगेर जिले के एक स्‍कूल के 22 छात्र और तीन शिक्षक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कूल में छात्रों और शिक्षकों की रैंडम टेस्टिंग किए जाने के बाद यह घटना सामने आई।

मुंगेर (एएनआई)। बिहार के मुंगेर जिले के असरंगज में कोरोना वायरस का कहर एक स्कूल मेंबरपा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यहां लाल बहादुर शास्‍त्री किसान उच्‍च विद्यापीठ ममई असरगंज में लगभग 22 छात्रों और 3 शिक्षकों को शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। सूचना मिलने के बाद एक मेडिकल टीम उस क्षेत्र में गई और इसे एक कंटेनमेंट जोन डिक्लेयर कर दिया गया। मुंगेर के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार भारती ने एएनआई से बात करते हुए कहा, हम तैयार हैं और असरगंज में एक कंटेनमेंट जोन बनाया है। इसके अलावा एहतियात के ताैर पर स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।

Bihar: 22 students & 3 teachers of a school were found Covid positive in Munger
"We are prepared & have created a containment zone in Asarganj. For precaution, medical teams have been constituted for screening," says Dr Ajay Kumar Bharti, Civil Surgeon at Sadar Hospital. pic.twitter.com/L2bnW3KXwd

— ANI (@ANI) January 8, 2021


रैंडम टेस्टिंग किए जाने के बाद यह घटना सामने आई
वहीं पाॅजिटिव मिले लोगों स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के रैंडम टेस्टिंग किए जाने के बाद यह घटना सामने आई। स्कूल में छात्रों की आयु 11 वर्ष से 14 वर्ष के बीच है। कोविड ​​-19 संक्रमण की खबर फैलते ही ग्रामीणों में चिंता पैदा हो गई। जिला प्रशासन ने उन्हें सतर्क किया और सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में चार और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,424 हो गई।

Posted By: Shweta Mishra