पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 72 और डॉक्टर कोविड-19 की चपेट आ गए हैं। यहां पर अब तक 159 डाॅक्टर कोविड पाॅजिटिव हो चुके हैं।

पटना (एएनआई / आईएएनएस)। बिहार के पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) के 72 और डॉक्टर कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो दिनों में कुल 159 डॉक्टर वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस संबंध में एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बिनोद कुमार सिंह ने सोमवार को कहा एनएमसीएच के 153 डॉक्टरों के नमूने लिए गए, जिनमें से 72 का परीक्षण सकारात्मक रहा। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। वे निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य सामान्य है।

पटना में मंगलवार सुबह कुल 160 मामले दर्ज
1 जनवरी को 69 डॉक्टरों ने आरटी-पीसीआर परीक्षण किया, जिनमें से 20 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद 2 जनवरी, 194 मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने आरटी-पीसीआर परीक्षण किया, जिनमें से 84 डाॅक्टर पाॅजिटिव थे। वहीं बता दें कि बिहार में मंगलवार को 344 नए मामले दर्ज किए गए है। इसमें तख्त श्री हरिमंदिर साहिब परिसर से 23, पटना एम्स के चार डॉक्टर और पटना के रूपसपुर में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। पटना में मंगलवार सुबह कुल 160 मामले सामने आए।

बिहार में इन जगहों पर पाए गए पाॅजिटिव केस
वहीं गया में कोरोना वायरस के 88 मामले दर्ज किए गए। मुजफ्फरपुर 11, मुंगेर नौ, बेगूसराय, दरभंगा और भागलपुर सात-सात, लखीसराय, सहरसा पांच-पांच, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में चार-चार, अररिया, नवादा, मधेपुरा, सीवान में तीन-तीन, औरंगाबाद, गोपालगंज, खगड़िया, नालंदा, वैशाई, समस्तीपुर दो-दो, पूर्वी चंपारण, बांका, किशनगंज, मधुबनी, रोहतास, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल और शेखपुरा एक-एक केस दर्ज हुए है। वहीं यहां कोरोना पाॅजिटिव पाए गए चार लोग दूसरे राज्यों से आए थे।

Posted By: Shweta Mishra