अब जाकर ये साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर उन सभी एग्‍जिट पोल्‍स के अनुमान गलत ही साबित हुए हैं जो सभी एनडीए की जीत का ढिंढोरा पीट रहे थे। इसी क्रम में न्‍यूज 24 टुडेज चाणक्‍य ने भी एनडीए की जीत की संभावना दिखाई थी। वहीं जब आखिर में असल परिणाम सामने आए तो हारकर चाणक्‍य को माफी मांगनी पड़ी।

चाणक्य ने मांगी माफी
ऐसे में चाणक्य ने टि्वट करके अपने अनुमानों के लिए माफी मांगी। बताते चलें कि चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल अनुमानों में एनडीए को कुल 155 सीटों के मिलने की संभावना जताई थी। इसके इतर यहीं पर महागठबंध्ान को 83 सीटों को जीतने का अनुमान लगाया गया था।

#TCExitPoll We sincerely apologise all our friends & well wishers for not able to predict Bihar. Congratulations to the winning alliance.

— Today's Chanakya (@TodaysChanakya) November 8, 2015


लोगों ने शुरू किया मजाक उड़ाना
वहीं अब ऐसे अनुमानों को लेकर ट्विटर पर लोगों ने मजाक बनाना भी शुरू कर दिया है। इसी के साथ टि्वटर पर अब 'टुडेज़ चाणक्या' ट्रेंड करने लगा है। यहां एक और दिलचस्प बात ये है कि चाणक्या ने अपने अनुमानों के जो आंकडे़ दिखाए, वास्तिवक आंकड़े उससे बिल्कुल उलट मिले।
एकदम उलट गया परिणाम
कहने का मतलब ये है कि चाणक्य ने एनडीए को 155 सीटों के जीतने की संभावना व्यक्त की थी। वहीं हकीकत में इतनी सीटें तो महागठबंधन ने जीत ली। बताते चलें कि चाणक्य का अनुमान ऐसे समय पर सामने आया था, जब ज्यादातर एग्जिट पोल्स एनडीए के हारने की संभावना जाहिर कर रहे थे।
ऐसा नहीं हुआ पहले कभी
यहां ये याद दिलाना बेहद जरूरी होगा कि इससे पहले लोकसभा चुनावों से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव तक चाणक्य के आंकड़े कभी गलत साबित नहीं हुए हैं। बात करें 2014 में लोकसभा चुनाव में संस्था के सर्वे कि तो एनडीए ने क्लीन स्वीप करने की साफ भविष्यवाणी की थी। यह भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई थी। इसके बाद 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये एक अकेला ऐसा ऐग्जिट पोल रहा था, जिसने कांग्रेस के खाते में शून्य सीटों के जाने का अनुमान लगाया था। वहीं इस बार के अनुमानों के पलटने से लोगों की हैरानी का आलम भी कम नहीं था।

 

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma