बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि बिहार के स्थानीय दल गठबंधन के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं। इसलिए अब हम अगले हफ्ते पटना जाएंगे।


मुंबई (एएनआई)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी 40-50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन चुनाव पूर्व गठबंधन पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। संजय राउत ने यहां सवांददाताओं से बात करते हूए कहा कि राज्य में गठबंधन के लिए स्थानीय पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है। पप्पू यादव सहित स्थानीय दल हमसे संपर्क कर बात करना चाहते हैं। ऐसे में अब वह पटना जाने की तैयारी कर कर रहे है। वह अगले सप्ताह पटना का दौरा करेंगे। हालांकि इस दाैरान सजंय राउत ने महाराष्ट्र में अपने मौजूदा सहयोगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ बातचीत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) जैसी पार्टियां हैं। राष्ट्रपति चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी ने इस चुनाव में अकेले जाने का फैसला किया है। हालांकि पहले वह भाजपा के साथ चुनाव बाद गठबंधन करने के लिए तैयार थी। बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा तीन चरणों में होने जा रहे हैं। इसमें पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चराण् का मतलदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं चुनाव परिणाम 10 नवंबर घोषित किए जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra