Bihar Assembly Elections बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जा रहे राहुल गांधी के हेलीकाॅप्टर को पूर्णिया में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लैंडिंग के लिए न तो प्रशासन से परमीशन ली गई है और न ही इसके लिए कोई आवेदन किया गया है। ऐसे में परमीशन का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

पूर्णिया (एएनआई)। Bihar Assembly Elections बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां चुनाव प्रचार करने वाले हैं। हालांकि इस बीच एक रिपोर्ट आई की प्रधासन द्वारा राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को पूर्णिया में उतरने की इजाजत नहीं दी गई है।इस सबंध में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा 'ट्रांजिट प्रोग्राम' पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन में 23 अक्टूबर को निर्धारित किया गया था। हमने सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी शुरू कर दी और एएसएल की बैठक भी पूरी हो गई। 22 तारीख की शाम को, हमें संशोधित दाैरे कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया, जिसमें पूर्णिया को ट्रांजिट के तौर पर शामिल नहीं किया गया। वायुसेना स्टेशन जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। लैंडिंग के लिए अनुमति न तो प्रशासन से मांगी गई थी और न ही इसके लिए कोई आवेदन प्रस्तुत किया गया था, इसलिए इनकार करने का कोई सवाल नहीं है।

Transit program(for Rahul Gandhi's rally in Purnia)was scheduled on 23 Oct at Purnea Airforce Station.Preparations started as per security protocol & ASL meeting was done.On 22nd,we were informed about revised program which didn&यt include Purnea as transit:Purnea DM,Bihar.(1/2)

— ANI (@ANI) October 23, 2020


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार की कमान संभालने जा रहे
बतादें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार की कमान संभालने जा रहे हैं। ऐसे में रैली के पहले सासाराम के बियाडा मैदान में शुक्रवार की सुबह से तैयारी चल रही है। इसी तरह की तैयारी गया और भागलपुर में भी की जा रही है। प्रधानमंत्री चुनावी राज्य बिहार के सासाराम, गया और भागलपुर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार में 12 चुनावी रैलियां करने वाले हैं।भाजपा और जेडीयू ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 121-122 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है। बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, और 7 को होंगे। वहीं यहां मतों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra