बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड BSEB के बोर्ड स्‍टूडेंट के ल‍िए एक बड़ी खबर है। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पर‍िणाम आज नहीं आ रहे हैं। इस बात की पुष्‍ट‍ि बिहार बोर्ड के पीआरओ राजीव द्विवेदी ने की है।


मई के अंतिम या फिर जून के फर्स्ट वीक में रिजल्टकानपुर। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट आज सुबह से अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए बड़ी खबर है कि आज कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के पीआरओ राजीव द्विवेदी का कहना है की दसवीं का कोई भी रिजल्ट आज जारी नहीं किया जा रहा है। इस तरह की जो भी सूचना है वह भ्रामक है। रिजल्ट कब तक आएगा इसकी कोई सूचना अभी हमारे पास भी नहीं है। वहीं बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों की माने तो रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के फर्स्ट वीक में आ सकता है। टॉपर्स की कापियों पुन: मूल्यांकन किया जाएगा
बता दें कि इस बार टॉपर्स की कापियों का पुन: मूल्यांकन किया जाएगा। इंटर में प्रत्येक संकाय के टॉप-10 तथा मैट्रिक में टॉप-20 में शामिल परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा कराया जाएगा। खास बात तो यह है कि इसके लिए बोर्ड विशेषज्ञों का पैनल तैयार करने में जुटा है। इस साल भी टॉप-20 में शामिल परीक्षार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। यह रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह पहले प्रारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि 2017 में बोर्ड द्वारा 30 मई को इंटर तथा 22 जून को मैट्रिक का परिणाम  जारी किया गया था।CISCE Results: राजधानी के इन स्टूडेंट ने लहराया परचम, यहां जानें टॉपर्स की कहानी उन्हीं की जुबानीकर्नाटक विधानसभा चुनाव: ममता बनर्जी जीत की बधाई देते हुए बोलीं, कांग्रेस अगर JDS संग होती तो परिणाम कुछ और होते

Posted By: Shweta Mishra