Bihar Board 12th Result 2020: कोरोना वायरस संकट के चलते लॉकडाउन के बीच बिहार बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

पटना (ब्‍यूरो)। Bihar Board 12th Result 2020 BSEB 12th Inter Result लॉकडाउन के बीच बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। इस बार 80.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने सभी बोर्ड में सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर अव्वल बना है। पिछले साल की भी तुलना में रिजल्ट तीन दिन पहले जारी किया गया है। इस बार 12,04, 834 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें फस्र्ट डिवीजन से 4,45,284 स्टूडेंट्स पास हुए।

साइंस में 77.39 फीसदी पास

कोरोनावायरस के संक्रमण के खौफ देश के अधिकांश बोर्ड परीक्षाएं और मूल्यांकन का काम स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। इस बार इंटर साइंस में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कॉमर्स में 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स और आर्ट्स 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

साइंस में नेहा टॉप

साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक लाकर 95.2 फीसदी के साथ स्टेट टॉपर बनी है। वहीं, आट्र्स में साक्ष्य कुमारी ने 474 अंक के 94.80 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बनी है। कॉमर्स में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर बने हैं। इन्हें 95.2 फीसदी अंक मिले हैं. इस प्रकार, तीनों संकायों में लड़कियों ने पूरे प्रदेश में टॉपर बनी।

26 फरवरी से हुआ था मूल्यांकन

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का आयोजन 3 से 13 फरवरी के बीच हुआ था। कॉपी का मूल्यांकन कार्य 26 फरवरी से शुरू हुआ था। इस हिसाब से 26 दिनों के अंदर कॉपी का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार किया गया। बताते दें कि बिहार बोर्ड ने पहले ही कहा था कि इंटर के नतीजों पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा। रिजल्ट अपने समय से जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट एक नजर में

कुल स्टूडेंट्स 12,04,834 छात्र -6,56301 छात्राएं-5,48,533 फस्र्ट डिवीजन -4,43,284 सेकेंड डिवीजन -4,69439 थर्ड डिवीजन -56,115 साइंस -कुल 505467 स्टूडेंट्स छात्र- 356042 छात्राएं -149425 फस्र्ट डिवीजन -2,24971 सेकेंड डिवीजन -162471 थर्ड डिवीजन -3601 -कॉमर्स कुल -71004 स्टूडेंट्स छात्र -47060 छात्राएं -23944 फस्र्ट डिवीजन -43296 सेकेंड डिवीजन-20515 थर्ड डिवीजन -2401 आर्ट्स कुल - 628363 स्टूडेंट्स छात्र-253199 छात्राएं 375164 फस्र्ट डिवीजन -175017 सेकेंड डिवीजन -286454 थर्ड डिवीजन -50113

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. सभी सफल स्टूडेंट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं. -आनंद किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Posted By: Inextlive Desk