बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने थर्सडे को इंटरमीडिएट कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया.


पिछले थर्सडे को बोर्ड ने इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट डिक्लेयर किया था. पटना के एसजीडीएम कॉलेज की जूही स्टेट टॉपर बनीं. रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी.बोर्ड के चेरयमैन राजमणि प्रसाद ने बोर्ड ऑफिस में रिजल्ट अनाउंस किया.जूही ने टॉप रैंक हासिल किया, तो वैशाली की वर्षा थर्ड रैंकर बनीं. टॉप टेन में कुल मिलाकर 9 लड़कियां शामिल हैं. गौरतलब है कि माक्र्स टाई करने के कारण इस बार टॉप टेन में टोटल 20 स्टूडेंट्स को जगह मिली है.एग्जाम में टोटल 362049 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिनमें से 277231 ब्यॉज और 84818 गल्र्स स्टूडेंट्स थे. एग्जाम में टोटल 91.87 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिनमें से आधे से अधिक 51.22 परसेंट स्टूडेंट्स ने फस्र्ट डिवीजन में यह एग्जाम पास किया है. बोर्ड के ओवरऑल रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले माइनर इंप्रूवमेंट हुआ है. 2012 में 91.36 परसेंट स्टूडेंट पास हुए थे.
इंटरमीडिएट कॉमर्स के स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड के वेबसाइट www.biharboard.net या www.results.bihareducation.net या www.biharboard.bih.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

Posted By: Garima Shukla