PATNA : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में सख्ती की अबतक की सबसे बड़ी तैयारी की गई है। इसमें शामिल होने वाले 17 लाख स्टूडेट्स के लिए हर 500 स्टूडेंट पर एक कैमरे से निगरानी की जाएगी। इंटरमीडियट एग्जाम की तरह ही मैट्रिक में भी वीक्षकों पर भी निगरानी रहेगी।

भीड़ लगाने की इजाजत नहीं

सूबे के 38 जिलों के 1532 सेंटर पर मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में 17,63,423 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इसमें 8,97,168 छात्र और 866255 छात्राएं शामिल हैं। दो पालियों में शुरू होने वाली परीक्षा की शुरुआत 9.30 से होगी। परीक्षा के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पैरेंट्स और स्टूडेंट्स से इसे सफल बनाने की अपील की है। इसके लिए उनसे कहा गया है कि पैरेंट्स परीक्षा केंद्र से दूरी बनाए रखें। धारा 144 की वजह से वहां भीड़ लगाने की इजाजत नहीं रहेगी।

बनाया गया है 24 ऑवर कंट्रोल रूम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2017 के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन की सतत निगरानी के लिए 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह सेंटर 8 फरवरी तक 24 घंटे काम करेगा। यहां परीक्षा को लेकर कोई भी सुझाव या शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए 0612-2232092 या फैक्स नंबर 0612-2222575, 2222576 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा से सम्बंधित किसी प्रकार की सूचना ई-मेल coe.matricboard@gmail.com पर भी भेजा जा सकता है।

पटना का प्रशासन भी सख्त

शहर के सेंटर्स के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की। इन सेंटरों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। हर हाल में नकल करने की छूट नहीं होगी और सेंटर मजिस्ट्रेट और सेंटर सुपरिटेंडेंट की जिम्मेवारी होगी। व्यवस्था के तहत एक बेंच पर दो एग्जामिनिज को ही बैठने दिया जाएगा। गैर शिक्षक एवं किसी अन्य कर्मी को वीक्षक कार्य में नहीं लगाया जाएगा। एग्जामिनिज की तलाशी स्कूल-कालेज के गेट पर ही होगी। छात्राओं के मामले में गेट के पास पर्दानुमा घेरे में जांच होगी। किसी भी स्थिति में एग्जामिनिज को बुक्स, गाइड, बैग, चीट-पुर्जा या कोई उपकरण नहीं ले जाना है। पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Important facts

Timing

First seating- 9.30- 12-45

Second seating- 2.00- 5.15

Subject

First seating- English

Second seating- English

No of students

First seating

Girls 446632

Boys 452441

Second seating

Girls 419623

Boys 444727

बनाए गए क्भ्फ्ख् केन्द्र

- क्भ्फ्ख् केन्द्रों पर क्7 लाख म्फ् हजार ब्ख्फ् परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

- सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा क्ब्ब् के तहत निषेधाज्ञा लागू

- सभी जिले में नियंत्रण कक्ष ख्ब् घंटे रहेगा कार्यरत

- पहली पाली 9.फ्0 बजे से क्ख्.ब्भ् बजे तक और दूसरी पाली ख्.00 बजे से भ्.क्भ् बजे तक होगी संचालित

सभी परीक्षा केन्द्रों की स्कैनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। हरेक केन्द्र पर ख्भ् परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त है। केन्द्र के भीतर मोबाइल, ?लू टूथ, कैलकुलेटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश वर्जित है।

-आनंद किशोर, बोर्ड के अध्यक्ष

Posted By: Inextlive