Patna : बिहार बोर्ड ने इंटर के परीक्षार्थियों के लिए संशोधित परीक्षा प्रवेश पत्र जारी 5 फरवरी से जारी करना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद किसी को शिकायत हो तो उसकी व्‍यवस्‍था भी की गई है।

51,325 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी

इंटर के वैसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड में गलतियों का सुधार 26 जनवरी से तीन फरवरी के बीच हुआ है उनका संशोधित एडमिट कार्ड सोमवार को मिलेगा। इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आ‌र्ट्स की परीक्षा के लिए 4,55,971 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। वहीं, साइंस में इस साल 6,99,851 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। कामर्स की परीक्षा में शामिल होने के लिए 51,325 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।

शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे

परीक्षार्थी, अभिभावक सूचना coe.interbseb@gmail.com पर ई-मेल, टेलीफोन नंबर 0612-2227587, 2227588, 2229840, 2232249 तथा फैक्स नंबर 0612-2230599, 2227587, 2233423 पर भेज सकते हैं।

Posted By: Inextlive