बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच मीटिंग हुई। इस दाैरान एनडीए की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीतियों के साथ ही सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होने की खबर है। बिहार में 29 नवंबर को वर्तमान सदन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव होने का अनुमान है।


पटना (पीटीआई)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जैसे पार्टी सहयोगी शामिल रहे। जेडीयू नेता और पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने जेपी नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग यह बैठक करीब आधे घंटे से अधिक समय तक चली। सूत्रों की मानें तो दोनों दलों के नेताओं ने एनडीए में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के प्रमुख मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी शामिल है।देवेंद्र फड़नवीस बोले कोई भी एनडीए छोड़ने वाला नहीं
राज्य में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि वह 29 नवंबर को वर्तमान सदन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव करा देगा। वहीं कल शाम को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में, बिहार विधानसभा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस ने जद (यू) और लोजपा के बीच तनानती पर कहा कहा था कि कोई भी एनडीए छोड़ने वाला नहीं है बल्कि कई और हमसे जुड़ सकते हैं। अलग-अलग राजनीतिक दल हैं लेकिन उद्देश्य में एकजुट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी दो पक्षों के बीच उभरे तीखे मतभेदों को विविध विचारधाराओं को एक कारण बताया और कहा कि हम सभी अलग-अलग राजनीतिक दल हैं। हालांकि उद्देश्य में एकजुट है। बिहार के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दिन की शुरुआत पुराने शहर के प्रसिद्ध पाटन देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। इसी के अधार पर बिहार की राजधानी का नामकरण हुआ।

Posted By: Shweta Mishra