- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बीजेपी पर हमला बोला

-मधेपुरा के भिरखी मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद दिया बयान

PATNA (05 Nov) : बीजेपी गाय की पूंछ पकड़कर बिहार में सत्ता हासिल करना चाहती है। ये कहा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने।

शरद यादव मधेपुरा के भिरखी मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे थे। वोट देने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं।

शरद ने कहा कि बीजेपी ने बिहारवासियों को पाकिस्तान कहकर उनका अपमान किया है। जनता इसका बदला महागठबंधन को वोट देकर ले रही है। बीजेपी के नेताओं के बयान मर्यादा की सीमा से पार चले गए हैं। ये बहुत ही निंदनीय है।

देश की वर्तमान हालत पर उन्होंने चिंता जाहिर की और कहा कि हमारे देश में कलाकार सरकार से मिले सम्मान को वापस कर रहे हैं। पूरा भारत बेचैन है।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शाहरूख खान को करोड़ों भारतीयों का प्यार मिला हुआ है। कहा कि समाज निर्माण में साहित्यकार, कलाकार, वैज्ञानिक और समाजसेवी सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका रहती है। बीजेपी ने उन सबों को अपमानित किया है।

बता दें कि शरद यादव लगातार क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। मधेपुरा जो यादवों का गढ़ रहा है में महागठबंधन और एनडीए के बीच की लड़ाई शरद यादव के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है।

Posted By: Inextlive