बिहार चुनाव की मतगणना फिलहाल अभी जारी है। हालांकि सुबह शुरू हुई इस मतगणना में अब तक बिहार में महागठबंधन और बीजेपी को मिली सीटों से जीत हार का सिलसिला अब तक साफ हो चुका है। जिसमें रुझानों से महागठबंधन की जीत स्‍िथति सामने आ रही है। 155 सीटों पर महागठबंधन आगे हैं। ऐसे में आइए जानें बीजेपी की हार के पीछे के 5 बड़े कारण बताए जा रहे हैं...


* देश में हाल ही में गाय पर उठे विवाद का असर साफ बिहार में बीजेपी की साख पर पड़ा। जिसे लेकर पूरे देश में विरोध की भावना दिखी। * बीजेपी ने इस पूरे चुनाव में अपने मुख्यमंत्री कैंडीडेट का नाम नहीं साफ किया था। जिससे जनता उनके मुख्यमंत्री कैंडीडेट को लेकर गफलत में थी।* चुनाव के पहले देश में हिंदू मुस्िलम समुदायों के बीच तनाव की स्िथति भी इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। जिससे मुस्लिम वोट का असर उनके चुनाव में दिखा।* वर्तमान में देश में अवार्ड वापसी का जो सिलसिला चल रहा है। इससे भी प्रधानमंत्री का बिहार चुनाव प्रभावित हुआ है। * दादरी कांड और दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने जैसे मामले भी बीजेपी की हार का कारण बना है। इन्हीं कारणों से लोग महागठबंधन की ओर बढ़ गए।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra