बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। छह जिलों की 32 विधानसभा क्षेत्रों में 86 लाख 13 हजार 832 मतदाता कुल 456 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों में 32 महिलाएं और 146 निर्दलीय हैं। इस चरण में पूर्व मुख्यामंत्री जीतनराम मांझी के चुनाव क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है।

दांव पर है मांझी का भविष्य
बिहार में आज हो रहे मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। गुरुवार को उम्मीदवारों ने घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दूसरा चरण काफी चुनौतीपूर्ण है। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पहले ही पहुंच चुके हैं। अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की 993 कंपनियां तैनात की गई हैं।
खुद प्रधानमंत्री ने की वोट देने की अपील
भाजपा के सहयोगी बन चुके मांझी के लिए इस चरण का महत्व समझते हुए खेद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है। इस बीच एक बार फिर कड्री सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया है। इन चुनावों में जमीन पर बख्तरबंद गाड़ियां और आसमान में ड्रोन एवं हेलीकॉप्टरों से निगरानी हो रही है। दुर्गम रास्तों के लिए मोटरसाइकिल व्यवस्था की गई है। अब चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
जनता दल यूनाइटेड को भी है बेहतर नतीजों का इंतजार
दूसरे चरण में जदयू की प्रतिष्ठा सर्वाधिक दांव पर लगी हुई है, क्योंकि पिछली बार उसे 32 में से 18 सीटें मिली थीं। भाजपा के हिस्से में सिर्फ 9 सीटें आई थीं। राजग और महागठबंधन में गलाकाट लड़ाई है, क्योंकि इस चरण में जो बेहतर करेगा वही आगे के मुकाबलों में बना रहेगा। भाजपा सांसद हरि मांझी की बहू और जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष की किस्मत भी इसी चरण में तय होनी है।

 

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth