-जेडीयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा

PATNA: नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जनता की सभी उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी। बिहार को आगे ले जाने के लिए भाजपा को भी राज्य हित में सरकार के साथ सहयोग और सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए। ये कहा बिहार प्रदेश जनता दल यू के प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने। यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार की प्राथमिकताएं पहले से स्पष्ट हैं। कानून का राज और न्याय के साथ विकास से महागठबंधन की सरकार कोई समझौता नहीं कर सकती। इसके अलावा राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र के अनुरूप नीतीश कुमार के साथ निश्चय पर काम किया जायेगा। भाजपा को भी चुनाव में अपनी हार भुलाकर राज्य सरकार से सहयोग करना चाहिए। खासकर केन्द्र में भाजपा की सरकार के मुखिया प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को बदले की भावना से ऊपर उठकर काम करना होगा। इनके पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी बिहार के प्रति घृणा छोड़कर बिहार के विकास में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। चुनाव के दौरान जिस प्रकार निम्नस्तरीय और देश के वातावरण को खराब करने वाले बयान आ रहे थे, उस पर विराम लगाना चाहिये। कहा कि केंद्र सरकार का भी संवैधानिक दायित्व बनता है कि संघीय शासन में राज्यों के आग्रह और मांग तथा हिस्सेदरी को बिना भेदभाव के पूरा करे।

Posted By: Inextlive