बिहार के वैशाली जिले में 12 मार्च को होने वाली रैली के लिए जगह खाली करने के मुद्दे पर किसानों फाइनली ने अपनी खड़ी गेंहू फसल को काटने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते रैली स्‍थल बदल कर छौकिया कर दिया गया है।


बदला रैली स्थल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के वैशाली जिले में होने वाली रैली के लिए किसानों के अपनी गेंहू की फसल काटकर खेत खाली किए जाने से इंकार करने के कारण प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल बदल दिया है। प्रधानमंत्री अब सुल्तानपुर के बजाय छौकिया में लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 मार्च को हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में सुलतानपुर के समीप होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तक पूरे-जोर से जुटे हुए थे। दूसरी ओर सुलतानपुर व आसपास के सैकड़ों किसान समारोह स्थल के लिए अपनी फसल को काटने को लेकर शशोपंज में थे। किसानों के इंकार से परेशान था प्रशासन
किसानों के इस तेवर ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा गयी थीं। गुरुवार की सुबह सदर एसडीओ रविंद्र कुमार और हाजीपुर सीओ व औद्योगिक थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ किसानों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने किसानों को पीएम मोदी की सभा के लिए मुआवजे की पेशकश भी की, लेकिन वहां जुटे सैकड़ों किसानों ने किसी भी कीमत पर अपनी फसल काटने से साफ इंकार कर दिया।किसानों को स्वीकार नहीं फैसला


किसानों का कहना था कि हर बार उन लोगों की फसल कार्यक्रम के नाम पर बर्बाद हो जा रही है। किसान मुआवजे में भी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। किसानों का कहना था कि अगर वे लोग मुआवजा लेकर भी समारोह के लिए अपनी खेत दे देते हैं तो भी उन लोगों को केवल गेहूं का ही मुआवजा मिलेगा लेकिन इससे जो पशुओं के लिए जो भूसा तैयार होता है उसका मुआवजा तो नहीं मिलेगा। किसानों की बात सुनकर सदर एसडीओ ने उन लोगों से मुआवजे के मुद्दे पर लंबी वार्ता की। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth