पटना और इसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश और सड़कों पर जलजमाव ने लोगों का जीवन पूरी तरह से ठप कर दिया है। कई लोगों को अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए छाती भर गहरे पानी से गुजरना पड़ रहा है।


पटना, बिहार (एएनआई)। पटना और इसके आस-पास इलाकों में भारी बारिश और जलजमाव से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। कई लोगों को अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए छाती भर गहरे पानी से गुजरना पड़ रहा है। पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक बच्चे को पीवीसी पाइप से बनी नाव से जाते हुए देखा गया। उसने एएनआई को बताया कि स्थिति में थोड़ी सुधार है क्योंकि बचावकर्मी घरों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पटना छोड़कर जा रहे लोग


सनी कुमार नाम के बच्चे ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं अपने घर से बाहर जाने के लिए इस नाव का उपयोग कर रहा हूं। सरकार हमें भोजन उपलब्ध करा रही है और सुरक्षाकर्मी हमारे घरों से पानी निकाल रहे हैं।' एक स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने अपना हाल बयां करते हुए कहा कि उनका परिवार पटना से बाहर जा रहा है क्योंकि पिछले कई दिनों से घरों में बिजली और पानी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, 'सरकार की तरह कोई मदद नहीं मिली है। हर जगह पानी भरा है। पिछले सात दिनों से हमारे घरों में पानी और बिजली की कोई सुविधा नहीं है। मैं आज पटना से बाहर जा रहा हूं।'Patna Rains Update : पाटलिपुत्र कॉलोनी में जिंदगी घरों में कैद

अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावनापटना के अलावा, कंकरबाग, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग, डाक बंगला और एसके पुरी जैसे निचले इलाकों में भी भारी बारिश के कारण पानी भर गया हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमानों ने बताया है कि पटना और इसके आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Posted By: Mukul Kumar