पटना: बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के रिजल्‍ट पर रोक लगा दी गई है। जैसा की ऑर्ट्स टॉपर रूबी राय के इंटरव्‍यू का वीडियो वायरल होने से साफ पता चल रहा है उनकी नालेज का जिससे उनकी पोल खुल गई अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आर्ट्स की टॉपर रूबी राय और साइंस के सौरभ श्रेष्‍ठ के रिजल्‍ट पर रोक लगाते हुए दोबारा एग्‍जॉम कराने के आदेश दिए हैं।

अब दोबारा देनी होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ऑर्ट्स टॉपर रूबी राय के इंटरव्यू का वीडियो वायरल होने से उसके नालेज की पोल खुल गई। आनन-फानन में बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच विवादों में आए आर्ट्स टॉपर रूबी राय और साइंस टॉपर सौरव श्रेष्ठ के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है।

इस दिन हो सकता हैं एग्जाम
अब 3 जून को इनका रिव्यू एग्जॉम कराया जाएगा। इस दौरान विषय के विशेषज्ञ इन स्टूडेंट्स की परीक्षा लेंगे।

कैसे बन गई टॉपर
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जॉम में टॉप करने वाली रूबी राय टॉपर कैसे बन गईं। अब इस पर सवाल उठने लगे हैं। जी हां रूबी को अपने सब्जेक्ट के बारे में ही कोई जानकारी नहीं है। रूबी को यह भी नहीं पता कि इंटर में 6 नहीं 5 विषय होते हैं।

444 नंबर किए प्राप्त

जिला हजीपुर में रहने वाली रूबी राय ने 500 में से 444 अंक प्राप्त कर आटर्स ग्रुप में टॉप किया है। जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप क्या बनना चाहती हैं तो रूबी ने जवाब दिया कि वे एएसआई बनना चाहती है। हैरानी की बात यह है कि रुबी को इतना भी नहीं पता कि उसके 12वीं में कितने विषय थे। 12वीं कक्षा में 5 विषय होते हैं लेकिन इस टॉपर के अनुसार 6 विषय होते हैं।

Meet Bihar topper in 'Political Science' who thinks that the subject is about 'cooking' #ITVideohttps://t.co/4sXTCBzAcZ

— India Today (@IndiaToday) May 31, 2016
सब्जेक्ट का नाम सही नहीं पता
हालांकि रूबी से जब और सवाल पूछे गए तो ऐसे-ऐसे जवाब मिले। जिसे सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षा का स्तर कहां तक गिर गया है। कहने को तो ये टॉपर हैं लेकिन रूबी को सब्जेक्ट का सही नाम और मतलब तक नहीं पता था। वह पोलिटिक्ल साइंस विषय को पोडीकल के नाम से बोलने लगी। रुबी से इसका मतलब पूछा गया तो उसके अनुसार पोडीकल या पोलिटिक्ल विषय में खाना बनाना सिखाया जाता है। उनके इन जवाबों को देखकर यकीन नहीं होता कि वह 12वीं कक्षा में 444 अंक प्राप्त कर टॉप कैसे कर गई।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari