जज ने बालक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि उसे सुधरने का मौका दिया गया है। बता दें कि लड़के को तब पुलिस ने पकड़ा जब वह चोरी करके भाग रहा था।

नालंदा, बिहार (एएनआई) एक गरीब परिवार का एक नाबालिग लड़का, जिसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उसे रविवार को नालंदा के स्थानीय अदालत ने सजा के बजाय राशन, कपड़ा और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया है। स्थानीय अदालत में सुनवाई के बाद, जज ने यह कहते हुए बालक के पक्ष में निर्णय दिया कि उसे सुधरने का मौका दिया गया है। नरेंद्र राव के रूप में पहचाने गए लड़के ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था, उसने एएनआई को बताया, 'पुलिस ने मुझे पकड़ा क्योंकि मैं चोरी करने के बाद अपराध स्थल से भाग रहा था। स्थानीय लोग मुझे पीटने के लिए इकट्ठा हुए थे। मुझे बहुत पीटा गया और फिर पुलिस ने मुझे जेल भेज दिया।'

खाने को नहीं था खाना

लड़के ने आगे कहा, 'बाद में जब मुझे अदालत में पेश किया गया, तो जज ने मेरी हालत को समझा और महसूस किया कि मैंने चोरी क्यों की। मेरी मां बीमार थी और हमारे पास कोई खाना नहीं था। मैं उसे कुछ खिलाना चाहता था।' इस बीच, जिला के एक अधिकारी ने कहा कि परिवार के पास राशन कार्ड है और उन्हें सरकार की पेंशन योजना का लाभ भी मिल रहा है। हालांकि, उनके पास रहना का कोई जगह नहीं है। अधिकरी ने कहा, 'उनके पास घर नहीं है क्योंकि आधिकारिक आंकड़ों में उनके नाम का उल्लेख नहीं किया गया था। यही कारण है कि वे आवास योजना से वंचित रहे। हमने उन्हें कुछ आवश्यक वस्तुएं प्रदान किया है।' इसके अलावा ग्रामीणों ने अदालत के फैसले की भी सराहना की और उम्मीद जताई कि इस फैसले से लड़के को सही रास्ते पर चलने में मदद मिलेगी।

Posted By: Mukul Kumar